आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है | RPF Constable total form fill up 2024

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है : दोस्तों अगर आपने भी रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल के लिए फार्म भरें है तो आप यह जानने के इच्छुक होंगे कि इसमें कुल कितने फार्म भरें गये है| RPF Constable के लिए आनलाइन आवेदन होना बंद हो चुका है और इसमें जो भी कंडीडेट इच्छुक थे उन्होंने फार्म को भर दिया होगा| आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं कि RPF Constable, SI की इस भर्ती में कितने फार्म भरें गये है, यदि फार्म भरते समय कुछ गलती हो गई है तो उसे संशोधित कैसे करना है और इसकी परीक्षा कब तक हो सकती है|

इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए ताकि आपके मन में जो भी सवाल उठ रहे हैं उनका सही जबाब मिल सके|

रेलवे में RPF Constable तथा SI के लिए 4660 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हुआ था तथा 14 मई 2024 तक आवेदन हुआ है| इस भर्ती में आरपीएफ कांस्टेबल के लिए 4208 पद तथा एसआई के लिए 452 पद है | आरपीएफ कांस्टेबल हेतु हाईस्कूल योग्यता तथा एसआई के लिए ग्रेजुएशन मांगा गया था|

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है | RPF Constable total form fill up 2024

आइए विस्तार से जानते हैं कि आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है और इसकी परीक्षा कब तक हो सकती है|

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है :-

रेलवे आरपीएफ के इस भर्ती के कुल 4660 पदों में से 4208 पद आरपीएफ कांस्टेबल के है जिसके लिए लगभग 23 लाख आवेदन किए गए हैं | एक सीट के लिए कितने कंडीडेट ने आवेदन किया है यदि इसको कैलकुलेट किया जाए तो 2300000/4208 = 546 कंडीडेट यानि एक सीट के लिए 546 कंडीडेट आवेदन किए हैं| माना जाए तो कांस्टेबल के लिए अच्छा खासा कम्पटीशन है| इसलिए जिनको भी इनमें से एक सीट चाहिए वो अपनी तैयारी खूब अच्छे से कर लें |

आरपीएफ कांस्टेबल के फार्म में संशोधन कैसे करें :-

जो भी कंडीडेट इसमें आवेदन किए हैं और आवेदन करते समय उनके फार्म में कोई ग़लती हो गई थी तो वो उसे 15 से 24 मई के बीच संशोधित कर लें ताकि आगे कोई दिक्कत ना हो| यदि किसी ने स्टेट का जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया है तो वह केंद्र वाला जाति प्रमाण पत्र अभी अपलोड कर सकता है, पता में गलती हुई हो तो उसे भी सही कर सकते हैं इसी प्रकार यदि क्वालीफिकेशन भरने में गलती हुई हो तो उसे भी सही करने का मौका दिया गया है|

फार्म में संशोधन करने के लिए सबसे पहले कंडीडेट को रेलवे की आफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना है वहां पर लागिन करने के लिए आ जाएगा | अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लागिन कर लेना है | उसके बाद जिस चीज में गलती हुई है उसके पेज पर जाना है और उसे सही कर लेना है|

आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा कब तक होगी :-

आरपीएफ कांस्टेबल का फार्म जिन कंडीडेट ने भरा हुआ है वो अपनी तैयारी को शुरू कर दें , क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी परीक्षा इसी साल के अंत तक हो सकती है | सभी कंडीडेट को तैयारी के लिए काफी समय मिल जा रहा है जो कि लगभग छः महीने है | जो कंडीडेट इतने समय का अच्छे से उपयोग कर लेगा अपनी तैयारी करने के लिए वो अपनी एक सीट पक्की कर लेगा |

दोस्तों आपको बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा तिथि को लेकर हालांकि अभी आफिशियल सूचना नहीं जारी की गई है | लेकिन बहुत ही जल्द परीक्षा से सम्बंधित नोटिस जारी कर दी जाएगी|

हम आशा करते हैं कि जिन कंडीडेट का सवाल रहा होगा कि आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है , उसका जवाब इस लेख में मिल चुका होगा | इसके साथ-साथ इस भर्ती से सम्बंधित कुछ अन्य जानकारी भी मिली होगी |

1 thought on “आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितने फार्म भरें गये है | RPF Constable total form fill up 2024”

Leave a Comment